क्या पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह से देश की अर्थव्यवस्था पर राय लेने के लिए मुलाकात की ?

ये वीडियो साल 2014 का है

0
582
मोदी-मनमोहन की मुलाकात का स्क्रीन शॉट

”अखिरकार प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आर्थिक सकट खत्म करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने गए. ये शिक्षा की ताकत है.सरकार को एक काबिल आदमी के सामने झुकना ही पड़ता है”

इस संदेश के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी अपने काफिले के साथ मनमोहन सिंह के घर पर पहुंचते हैं.  मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी मोदी का स्वागत करते दिखाई देते हैं.

4 सितंबर को ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका आर्काइ्व्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर इसके अलावा भी तमाम लोगों ने इसे पोस्ट किया है.

फेसबुक पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. हाल ही में GDP के सरकारी आंकड़े जारी हुए जिसमें इस साल की पहली तिमाही में काफी गिरावट दिखाई दी. बाकी कोर सेक्टर का प्रदर्शन भी खराब रहा. इसके बाद से ही ये वीडियो वायरल होना शुरू हुआ है.

Modi and Nirmala Sitharaman finally went to Manmohan Singh's house to end the country's financial crisis, This is the power of education, the government has to bow down to the highly educated man.

Geplaatst door Somnath Chapane op Woensdag 4 september 2019
इस साल सितंबर के महीने में मोदी-मनमोहन के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)
इस साल सितंबर के महीने में मोदी-मनमोहन के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)

ये भी पढ़ें

टाइम मैगजीन के कवर पेज पर राहुल गांधी का कार्टून फर्जी है, 6 महीने पहले मोदी का भी इसी मैगजीन पर फोटोशॉप्ड कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

मोदी के मनमोहन से मिलने का यही वीडियो इस साल जुलाई के महीने में भी वायरल हुआ था जिसमें कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री gdp के बारे सलाह के लिए मनमोहन सिंह से मिले.

इस साल जुलाई के महीने में वायरल मोदीृ-मनमोहन की मुलाकात का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)
इस साल जुलाई के महीने में वायरल मोदीृ-मनमोहन की मुलाकात का स्क्रीन शॉट (फेसबुक)

फैक्ट चेक

”Video of Modi meets Manmohan”   की-वर्ड से सर्च करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाती है. साथ ही ये भी पता चल जाता है कि इस वीडियो को कई बार वायरल किया गया है. लेकिन असल में ये वीडियो साल 2014 का है. आम चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह से मिलने उनके घर गए थे. इस वीडियो को नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया था. दूसरी बात इस वीडियो में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कहीं नहीं हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में फोटो के साथ ट्वीट भी किया था.

निष्कर्ष

ये वीडियो 5 साल पुराना है. इसे गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है.

दावा – आखिरकार पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मवाला सीतीरमण को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलना ही पड़ा.

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1