जी नहीं, कनिका कपूर के साथ मोदी की वायरल तस्वीर अभी की नहीं 18 महीने पुरानी है

पीएम के जन्मदिन के मौके पर 18 सितंबर 2018 को कनिका ने ये तस्वीर पोस्ट की थी

0
435

सिंगर कनिका कपूर के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर कनिका के हाल ही में लंदन से लौटने के बाद की है. गौरतलब है कि कनिका कोरोना से पीड़ित हैं. उनके ऊपर आरोप है कि संक्रमित होने के बावजूद वो लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुईं जिसमें वसुंधरा राजे, दुष्यंत, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई राजनेता और नौकरशाह भी मौजूद थे.

मोदी जी की तस्वीर कोरोना वायरस से पीड़ित कनिका कपूर के साथ

Geplaatst door Deepak Kumar op Zaterdag 21 maart 2020

कई लोगों ने इस तस्वीर को लेकर सीधे तो ये नहीं कहा कि ये तस्वीर कनिका के संक्रमित होने के बाद की है लेकिन पीएम मोदी पर निशाना जरूर साधा.

It always hurt to see Modi ji’s pictures with every bank robber who fled India: at times even when they were last seen-…

Geplaatst door Samar Anarya op Vrijdag 20 maart 2020

ट्विटर पर भी ऐसे ही कैप्शन के साथ इसे शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए

कोरोना पर मलेशिया सरकार की गाइडलाइन्स को भारत की बताकर वायरल

फैक्ट चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाती है. दरअसल ये तस्वीर 18 महीने पुरानी है जिसे कनिका ने कउद ट्विटर पर पोस्ट किया था.ये ट्वीट 18 सितंबर 2018 का है. तस्वीर के साथ नहोने कैप्शन लिखा है “Happy birthday @narendramodi Ji “.  आपको बता दें कि मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर को होता है यानि एक दिन बाद कनिका ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पीएम को बधाई थी.

निष्कर्ष

पीएम मोदी के साथ कनिका कपूर की तस्वीर हाल की नहीं है.

दावा- कोरोना से संक्रमित होने के बाद कनिका की मोदी के साथ तस्वीर

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र सच-दावा गलत है