जी नहीं,NASA के नाम पर वायरल शानदार तस्वीर भारत में दिवाली सेलिब्रेशन की नहीं है

NOAA ने 2003 में कई सेटेलाइट इमेज को मिलाकर पॉपुलेशन ग्रोथ को दिखाने के लिए इस तस्वीर को बनाया था

0
731
सोशल मीडिया पर NASA के नाम पर दिवाली सेलिब्रेशन की वायरल तस्वीर

एक शानदार रंगबिरंगी तस्वीर हर साल दिवाली की रात की बताकर हर जगह दिखाई देती है. दावा किया जाता है कि इस तस्वीर को NASA ने भारत में दिवाली की रात को अतरिक्ष से खींचा है. इस साल भी यही कहा जा रहा है. लोग इसे देखकर मंत्रमुग्ध हैं.

साल 2019

‘INDIA AT NIGHT DURING DIWALI’ कैप्शन के नाम से इसे सेयर किया जा रहा है.

ये सिलसिला 2012 से जारी है. कई बड़े बड़े लोग इस तस्वीर को बड़े फख्र के साथ पोस्ट करते रहे हैं. साल 2015 में फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इसे पोस्ट किया था.

साल 2015

साल 2016

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी के भारत लक्ष्मी अभियान के समर्थन के लिये महिला खिलाड़ियों को क्या किसी ने एक जैसी भाषा में लिखकर दिए ट्वीट ?

फैक्ट चेक

क्या दिवाली पर वाकई नासा ने ये तस्वीर खींची ?

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर हमे पता चला कि ये पिछले 7 सालों से दिवाली के मौके पर वायरल हो रही है. नेशनल ओशेनिक ऐंड एटमॉस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन यानि NOAA ने कई सेटेलाइट तस्वीरों को मिलाकर इसे साल 2003 में बनाया था. NOAA के वैज्ञानिक क्रिस एलविज (Chris Elvidge) के अनुसार ये तस्वीर जनसंख्या वृद्धि को दिखाता है. इसे अलग-अलग लाइट्स से प्रदर्शित किया गया है. सफेद लाइट 1992 के पहले दिखाई देती थी जबकि नीली, हरी और लाल लाइट्स 1992,1998 और 2003 से दिखनी शुरू हुई. असली तस्वीर का स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं. यहां इसका आर्काइव्ड वर्ज़न है.

साल 2003 में NOAA की बनाइ गई तस्वीर जिसे पॉपुलेशन ग्रोथ को दर्शाने के लिए कई सेटेलाइट इमेज को मिलाकर ग्राफिक के जरिए बनाया गया
साल 2003 में NOAA की बनाइ गई तस्वीर जिसे पॉपुलेशन ग्रोथ को दर्शाने के लिए कई सेटेलाइट इमेज को मिलाकर ग्राफिक के जरिए बनाया गया

क्या NASA ने कभी दिवाली की तस्वीर खींची है ?

जी हां, हमारी जांच पड़ताल के दौरान ये जानकारी मिली NASA ने 12 नवंबर, 2012 की रात को साउथ एशिया की तस्वीर ली थी. इस तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं. इसके बारे में NASA की एक रिपोर्ट भी यहां पढ़ सकते हैं. NASA ने भी सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को खारिज किया था.

12 नवंबर 2012 को  NASA की दिवाली सेलिब्रेशन की रात की तस्वीर
12 नवंबर 2012 को NASA की दिवाली सेलिब्रेशन की रात की तस्वीर

तस्वीर में शहरों को अलग-अलग दर्शाने के लिए रोशनी का इस्तेमाल किया गया था. ज्यादातर चमकीले स्थान भारत के शहर को प्रदर्शित कर रहे हैं.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल दिवाली की तस्वीर झूठी है. इस तस्वीर को NASA ने नहीं कैप्चर किया है. ये एक ग्रैफिक इमेज है जिसे कई सेटेलाइट तस्वीरों को मिलाकर पॉपुलेशन ग्रोथ को बताने के लिए बनाया गया है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1