क्या वीडियो में हथियारों से लैस रोबोट का इस्तेमाल अमेरिकी सेना ने बगदादी को मारने में किया ?

वायरल वीडियो को Corridor Digital नामकी कंपनी ने कंप्यूर जेनरेटेड ग्राफिक्स की मदद से तैयार किया

0
453

आधुनिक हथियारों से लैस एक रोबोट के ट्रेनिंग का वीडियो शायद आपने भी देखा होगा. वीडियो में रोबोट के अलावा कुछ लोग भी हैं जो उसे लक्ष्य को किसी भी परिस्थिति में भेदने के लिए तैयार करते हुए दिखाई देते हैं. रोबोट का ध्यान भंग करने के लिए उस पर हमले किए जाते हैं लेकिन फिर भी वो अपने टारगेट को भेदने में ज्यादातर सफल रहता है. दावा किया जा रहा है कि इस रोबोट को अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकवादी संगठन ISIS के चीफ बगदादी को मारने में इस्तेमाल किया था. वीडियो के साथ एक संदेश भी है जिसका हिन्दी अनुवाद इस तरह है.

ये कंप्यूटर जनरेटड फिल्म और फिक्शन का रोबोट नहीं है. ये ‘US DELTA FORCE’ के रोबोट का वास्तविक प्रशिक्षण है जिसका इस्तेमाल सीरिया में आतंकवादी अल-बगदादी को मारने में इस्तेमाल किया गया था. सलाम है इन सैनिकों को जो इस प्रशिक्षण में जिंदा गोला बारूद के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए भाग ले रहे हैं. तकनीक डरावनी है.

ఇది ఫిల్మ్ ఫిక్టియం కోసం చేసిన రోబో కాదు. ఇది నిజమైన యు.ఎస్ .డెల్టా ఫోర్స్ "రోబోట్" శిక్షణా పద్ధతి సిరియాలో ఉగ్రవాది అల్ బాగ్దాడిని చంపడానికి ఆపరేషన్లో ఉపయోగించబడింది. ప్రత్యక్ష మందుగుండు సామగ్రితో డెమోలో పాల్గొనే ఈ సైనికులకు హ్యాట్స్ ఆఫ్. రోబోపై పూర్తి నమ్మకం … AI, మెషిన్ లెర్నింగ్ ఉపయోగించి … టెక్నాలజీ భయానకంగా ఉంది.This is not a Robo made for film fictiom. It's real U.S .Delta force "Robot" Training practice which was used in operation to kill Terrorist Al Bagdadi in Syria. Hats off to these soldiers taking part in the demo with live amunition. Total faith in the robot …using AI, Machine Learning…Technology is scary.

Geplaatst door Rajkumar Chigurla op Woensdag 30 oktober 2019

इस संदेश के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

फेसबुक पर वायरल रोबोट के वीडियो का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर वायरल रोबोट के वीडियो का स्क्रीन शॉट

ट्विटर पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं

ये भी पढ़ें

क्या मोदी ने रियाद में सऊदी अरब की पारंपरिक पोशाक पहनी ?

फैक्ट चेक

इस वीडियो को गौर से देखने पर आपको नीचे की तरफ धुंधले अक्षरों में ‘BOSSTOWN DYNAMICS’ लिखा नज़र आएगा. इस वाटरमार्क को हमने लाल रंग से मार्क किया हुआ है.

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट
वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट

‘BOSSTOWN DYNAMICS’ को गूगल सर्च कराने पर ये आपको यूट्यूब पर अपलोड किए गए ऑरिजनल वीडियो को दिखाएगा. वीडियो Corridor Digital नाम की कंपनी ने अपलोड किया है. ये एक प्रोडक्शन स्टूडियो है जिसका ऑफिस अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है. इसी तरह के शॉर्ट वीडियो बनाने में इसकी दक्षता है. BOSSTOWN DYNAMICS का नाम इस वीडियो को दिया है. गूगल सर्च कराने पर कई रिज़ल्ट हमे मिले जिनमे से कुछ के स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं

गूगल सर्च से मिले ऑरिजनल वीडियोज के रिजल्ट का स्क्रीन शॉट
गूगल सर्च से मिले ऑरिजनल वीडियोज के रिजल्ट का स्क्रीन शॉट

ऑरिजनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

कंपनी ने इसके बारे में समझाने के लिए “Corridor Crew” नामके एक दूसरे यूट्यूब अकाउंट पर एक और वीडियो अपलोड किया है. इसमे बताया गया है कि वीडियो को मोशन कैपचर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसमें एक व्यक्ति को रोबोट की तरह एक्टिंग करवाई गई औऱ बाद में इसे डिजिटली एडिट किया गया.

इस वीडियो में सबसे ऊपर अगर आप देखेंगे तो साफ लिखा है ‘WE USED CGI TO FAKE MILITARY ROBOTS’ यानि ‘हमने कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफिक्स का इस्तेमाल करते हुए झूठा मिलिटरी रोबोट बनाया’. इस वीडियो को प्ले करने पर आपको वही वीडियो नजर आएगा और कुछ लोग इसके बारे में बताते हुए भी दिखाई देंगे.

निष्कर्ष

ये वीडियो कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफिक्स है. इसका रियल रोबोट से कोई लेना देना नहीं है. बगदादी को मारने में इस्तेमाल किए जाने की बात अफवाह है.

दावा- अमरीका की सेना ने बगदादी को मारने के लिए वायरल वीडियो में दिख रहे रोबोट का इस्तेमाल किया

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर्स

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1