क्या रवीश कुमार ने राजनाथ सिंह की राफेल शस्त्र पूजा का मज़ाक उड़ाया ?

रवीश कुमार ने इस दौरान कोई भी शो राफेल शस्त्र पूजा पर नहीं किया

0
1165
रवीश कुमार के बारे में वायरल पोस्ट

मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता पत्रकार रवीश कुमार का ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह की राफेल विमान की शस्त्र पूजा पर कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है रवीश कुमार ने कहा“राफेल पर ॐ क्यूं लिखा गया? क्या राफेल सिर्फ़ हिन्दुओं का है? क्या भारत सेकुलर मुल्क नही रहा अब? उसमे अल्लाह हु अकबर 786 क्यु नही लिखा गया”

इसी तरह और ट्वीट गए जिसमें इससे मिलते जुलते बयान और रवीश पर तंज भी था.

इसी तरह फेसबुक पर भी रवीश के हवाले से ये बयान वायरल हो रहा है.

"राफैल पे ॐ क्यु लिखा गया?क्या राफ़ैल सिर्फ़ हिन्दुओ का है?क्या भारत सेकुलर मुल्क नही रहा अब?उसमे अल्लाह हु अकबर 786 क्यु…

Geplaatst door Borah Diwakar op Dinsdag 8 oktober 2019

गौरतलब है कि हाल ही में गृहमंत्री राजनाथ सिंह राफेल लड़ाकू विमान को रिसीव करने फ्रांस गए थे. विजय दशमी के दिन उन्होने दसॉ कंपनी से विमान को रिसीव किया और उसकी शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होने विमान पर ऊँ का निशान बनाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर राफेल की शस्त्र पूजा को लेकर दो पक्षो में हंगामा मच गया.

ये भी पढ़ें

क्या पीएम मोदी की मां हीराबेन वायरल वीडियो में नृत्य कर रहीं हैं ?

फैक्ट चेक

रवीश कुमार ने क्या कहा ?

रवीश कुमार एनडीटीवी पर प्राइम टाइम शो की एंकरिंग करते हैं. इस महीने की तारीख राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल विमान की शस्ज्त्र पूजा की थी. 8 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक हमने रवीश के शो की पड़ताल की. उन्होने राफेल पर इस दौरान कोई शो नहीं किया था. इन शो को आप यहां, यहां, यहां देख सकते हैं. इनमे से एक शो स्टेट बैंक की ब्याज़ दरों, दूसरा ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरियों और तीसरा दिल्ली की हवा पर किया था.  इसके अलावा हमने उनके ब्लॉग भी देखे उसमें भी उन्होने इस पर कुछ नहीं लिखा. रवीश के फेसबुक पेज पर हमे उनकी एक पोस्ट मिली जिसमें उन्होने कहा कि मैने रफाल की शस्त्र पूजा पर कुछ नहीं कहा फिर भी लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. रवीश कुमार की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

रफाल के टायर के नीचे नींबू रखे जाने के विवाद पर मैंने कुछ नहीं कहा। फिर भी आई टी सेल का गैंग मेरे बारे में मीम बनाकर…

Geplaatst door Ravish Kumar op Woensdag 9 oktober 2019

निष्कर्ष

हमारी जांच के अनुसार रवीश कुमार के खिलाफ मनगढ़ंत और झूठा प्रचार किया जा रहा है कि उन्होने राजनाथ सिंह की राफेल पूजा पर तंज कसा है जबकि उन्होने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है.

दावा- रवीश कुमार ने कहा“राफेल पर ॐ क्यूं लिखा गया? क्या राफेल सिर्फ़ हिन्दुओं का है? क्या भारत सेक्युलर मुल्क नही रहा अब ? उसमे अल्लाह हु अकबर 786 क्यूं नही लिखा गया.

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा बेबुनियाद और झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1