साल 2020 में भारतीय मूल के ऋषि सुनक जबसे श्रीमद्भागवत गीता की शपथ लेकर ब्रिटेन के सांसद बने हैं तब से हिन्दू मान्यताओं को लेकर वह चर्चा में बने रहते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद सुनक की हिंदू परंपराओं के नाम पर मैसेज वायरल होते रहते हैं. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है ऋषि सुनक ने ट्वीट किया “जब भी मेरी भारत यात्रा होगी तो…”ताजमहल” नही “अयोध्या” आयेंगे ,जय श्रीराम-ऋषि सुनक का ट्वीट” आर्काइव
फेसबुक पर वायरल दावे को यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी वायरल दावे को शेयर किया गया है। आर्काइव
क्या है सच्चाई ?
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ हिन्दी और अंग्रेजी गूगल कीवर्ड्स के साथ सर्च किया लेकिन हमें ऐसा कोई भी परिणाम नहीं मिला जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी भारत यात्रा पर आने पर ताजमहल के बजाय अयोध्या जाने की बात कही हो।
वायरल दावे में यूजर्स ने ऋषि सुनक के दिए बयान के लिए उनके ट्वीट का हवाला दिया था इसीलिए हम ऋषि सुनक के ट्विटर अकाउंट पर पहुंचे। उनके ट्वीट्स को अगस्त माह 2022 तक स्क्रॉल करने पर हमें उनका ताजमहल या अयोध्या से सम्बंधित कोई भी ट्वीट नहीं मिला। ट्विटर एडवांस सर्च की मदद से भी कोई ऐसी खबर नहीं मिल सकी।
https://twitter.com/hashtag/rishisunak?t=NiV4BSlD-w7avxeSb_umXw&s=09
इसके बाद हम उनके फेसबुक पर पहुंचे और उनकी हाल ही में की गई पोस्ट पर नजर दौड़ायी लेकिन यहां पर भी वायरल दावे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सुनक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी उनका ऐसा कोई बयान देखने को नहीं मिला।
हमने पड़ताल जारी रखी, वायरल दावे का सच जानने के लिए हम ऋषि सुनक की आधिकारिक वेबसाइट rishisunak.com पर पहुंचे। हमने साइट पर दी गई जानकारी को अच्छे से देखा लेकिन यहां पर भी हमें ऐसा कुछ नहीं मिला।
ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। जब सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने तो अंतराष्ट्रीय मीडिया के साथ-साथ भारत की मीडिया ने उनको अच्छी-खासी कवरेज दी। जब भी सुनक भारत से सम्बंधित कोई ट्वीट करते हैं तो देश की मीडिया उसे हेडलाइन बनाती है अखबारों में छपने वाले उनके बयान शीर्ष पर होते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऋषि सुनक के द्वारा भारत यात्रा पर ताजमहल के बजाय अयोध्या जाने वाला दावा गलत है। ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद ऐसे दावे वायरल होते रहे हैं जो फेक होते हैं।
निष्कर्ष
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद ऋषि सुनक ने ताजमहल और अयोध्या जाने से सम्बंधित कोई ट्वीट नहीं किया है इससे स्पष्ट हो जाता है कि ऋषि सुनक के नाम पर वायरल मैसेज को लेकर किया गया दावा ग़लत है।
दावा – ऋषि सुनक की जब भी भारत यात्रा होगी तो वह ताजमहल जाने के बजाय अयोध्या जाएंगे।
दावा करने वाला – सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा ग़लत है