Home फैक्ट चेक बीकेएस अयंगर की योग क्रियाओं के वीडियो को पीएम मोदी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

बीकेएस अयंगर की योग क्रियाओं के वीडियो को पीएम मोदी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

0
बीकेएस अयंगर की योग क्रियाओं के वीडियो को पीएम मोदी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

दो मिनट 18 सेकेंड की योग करते हुए एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियों ब्लैक एंड व्हाइट है जिससे जाहिर है कि ये काफी पुराना है. दावा किया जा रहा है पीएम मोदी जब युवा थे तबका उनका योग करते हुए ये वीडियो है. गजेंद्र चौहान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘’मोदी जी का यह योगी रूप आपने कभी नही देखा होगा’’

https://twitter.com/Gajjusay/status/1331175188998754305

ट्विटर पर आप इसे यहां भी देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग इसे खूब शेयर करते हुए दावा कर रहे हैंकि वीडियो में पीएम मोदी हीं हैं. आरिजनल पोस्ट आप यहां देख सकते हैं

फेसबुक पर शेयर किए कुछ स्क्रीन शॉट आप नीचे भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

बीजेपी के ट्विटर हैंडल के फेक स्क्रीन शॉट से बंगाल चुनाव में ‘AIMIM’ से गठबंधन का दावा

फैक्ट चेक

वीडियो को कई फ्रेम्स में तोड़कर उनको रिवर्स इमेज सर्च कराने पर बहुत सारे वीडियोज मिलते हैं. यूट्यूब पर यही वीडियो कई जगह अपलोड किया गया है. साल 2006 में यूट्यूब पर अपलोड किया यही वीडियो हमे दिखा. वीडियो के विवरण के अनुसार ये वीडियो मशहूर योग गुरू बीकेएस अयंगर का है. इसे 1938 में शूट किया था. नीचे आप ये वीडियो देख सकते हैं.

वायरल वीडियो औऱ ऑरिजनल वीडियो की तस्वीरों की तुलना भी आप नीचे देख सकते हैं जो बिल्कुल एक जैसी है.

योग गुरू अयंगर का जन्म साल 1918 में हुआ था. 20 अगस्त 2014 में उनका निधन हो गया था. उन्होने अयंगरयोग की स्थापना की. भारत सरकारकी तरफ से उन्हे पद्भषण से सम्मानिति कियाजा चुका है.साल 2004 में टाइममौगजीन ने उन्हे दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शूमार किया था. उनका पूरा नाम बेल्लूर कृष्णामचारी सुंदरराज अयंगर है. बूम फैक्ट चेक ने बीकेएस अयंगर की पोती आभिजाता अयंगर से बात की तो उन्होने बताया ”ये वीडियो 1938 में डॉक्टर वीके गोखले ने पुणे के प्रभात स्टूडियो में शूट किया था. वीडियो में बीकेएस अयंगर ही हैं.”

निष्कर्ष

वायरल वीडियो क्लिप में पीएम मोदी योग नहीं कर रहे हैं बल्कि मशहूर योग गूरू बीकेएस अयंगर योग कर रहे हैं. औऱ इसे 1938 में शूट किया गया था.

दावा- पीएम मोदी के योग का रेयर वीडियो

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here