क्या रवीश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में श्रद्धा वकार की नृशंस हत्या का मजाक उड़ाया – Fact Check

महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वकार की नृशंस हत्या से पूरा देश सन्न है। हर कोई अपने शब्दों में इस जघन्य अपराध की निन्दा कर रहा है। इस दौरान श्रद्धा हत्याकांड को लेकर रवीश कुमार की फेसबुक पोस्ट का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि रवीश कुमार ने श्रद्धा की हत्या का मजाक उड़ाया है। इसमें लिखा है – “हिंदू मुस्लिम एकता बढ़ाने की कोशिश करने वाली श्रद्धा को सलाम, आपने हमेशा मुश्किल मोर्चा चुना, मोर्चे पे शहीद हुईं।हज़ार लानते भेजता हूँ स्टील अथॉरिटी इंडिया पे जिसने चाकू के लिये स्टील बनाया और LG पे जिसने फ्रिज बनाया और एक बहादुर लड़की की जान गई।”

स्क्रीनशॉट को फिल्म निर्माता अशोक पंडित के साझा करते हुए लिखा ”पेश है एक और बीमार पत्रकार जिनको दुख में क़मेडी सूझ रही है. लानत है तुझ पर किया गया”  आर्काइव 

बाद में अशोक पंडित ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया.

इसके अलावा वायरल दावे को यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है।

श्रद्धा हत्याकांड आजकल सुर्खियों में. श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब द्वारा हत्या करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को चाकूओ से 35 टुकड़ों में काटा और एकएक करके महरोली के जंगलों में फेंक दिया. पुलिस इस मामले जांच कर रही है. आफताब को गिरफ्तार लिया गया है.

सच क्या है ?

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हम रवीश कुमार के फेसबुक पेज को अच्छे से चेक किया इसके बाद हम उनके फेसबुक अकाउंट  पर गए लेकिन हमें यहां पर इस प्रकरण से सम्बंधित कोई भी पोस्ट नहीं मिली। उनके ट्विटर अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है। 

​इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल पर रवीश कुमार से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में सर्च किया। इस दौरान हमें 15 नवंबर 2022 को हाल ही में HW News में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसका शीर्षक है – “SEBI द्वारा अडानी को NDTV के शेयर खरीदने की अनुमति मिलने के बाद भावुक हुए रवीश कुमार”

इसमें लिखा है कि अडानी समूह एनडीटीवी (NDTV) को खरीदने की पूरी तैयारी में है। अडानी समूह ने दूसरी बार एनडीटीवी के 26% शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया है। इस खबर के बाद अमेरिका में छुट्टी मना रहे रवीश कुमार का एक भावुक पोस्ट सामने आया है। जिसमें उन्होंने लिखा – “भारत से ख़बर है कि सेबी ने अदाणी को NDTV का शेयर ख़रीदने की अनुमति दे दी है…”

इस रिपोर्ट में रवीश कुमार की जिस पोस्ट की चर्चा की गई है उसे उनके फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है। 

NDTV के यूट्यूब चैनल पर श्रद्धा वकार की गई हत्या पर कई कार्यक्रम देखने को मिले जिसमें इस निर्मम हत्या की निन्दा की गई लेकिन इस मुद्दे पर कहीं पर भी हमें रवीश कुमार का कोई कार्यक्रम देखने को नहीं मिला ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपनी फेसबुक पोस्ट में पहले ही बता चुके हैं कि वह इन दिनों भारत से बाहर अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल कथित तौर पर रवीश कुमार के फेसबुक स्क्रीनशॉट को जब हमनें गौर से देखा तो हमें स्क्रीनशॉट के दायीं ओर सबसे नीचे शेयर के ओप्शन के नीचे अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में “SATIRE” लिखा मिला।

इससे निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वायरल स्क्रीनशॉट को ‘व्यंग’ के तौर पर बनाया गया है। यह असली नहीं वरन फर्जी स्क्रीनशॉट है।

निष्कर्ष

निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि जिस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर यूजर्स रवीश कुमार के फेसबुक वॉल का बताकर शेयर कर रहे वह नकली यानि फेक है।

दावा – रवीश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आफताब के द्वारा श्रद्धा वकार की गई नृशंस हत्या का मजाक उड़ाया है

दावा करने वाला – फिल्म निर्माता अशोक पंडित और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स 

सच – दावा ग़लत है

Pratayksh Mishra

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

2 years ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

2 years ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago