दिल्ली के रघुबीर नगर में युवक की चलती सड़क पर हत्या मुस्लिम नाबालिगों ने नहीं की है

परेशान करने वाला एक वीडियो बहुत तेजी से फैलाया जा रहा है. वीडियो में तीन युवक एक अन्य युवक को दौड़ाकर पकड़ते हैं फिर उसे बुरी तरह से मारते हैं. मार खाने वाला युवक सड़क पर पड़ा है. उस पर किसी चीज से लगातार वार किया जा रहा है. ये घटना भरी सड़क पर हो रही है. ट्रैफिक चलता हुआ दिखाई देता है. मारने वाला एक युवक बार-बार लौटकर आता है और सड़क पर पड़े व्यक्ति पर हमला करता है. अंत में इन्ही का एक साथी उसे पकड़कर ले जाता है. 1 मिनट 46 सेकेंड के इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि मरने वाला हिन्दू है और मारने वाला मुसलमान. घटना दिल्ली के मादीपुर की बताई जा रही है. अमित दीक्षित नामके ट्विटर हैंडल से दावा किया गया है  ‘’दिल्ली के मादीपुर में तीन नाबालिगों जिहादियों ने एक लड़के की मामूली सी बात पर बीच सड़क चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। हम सब जातिवादिता में मर रहे हैं वहाँ इन शांतिदूतों को अच्छी ट्रेंनिग मिलती है।‘’

इस ट्वीट को अब तक 3 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. अमित दीक्षित के ट्विटर बॉयो के अनुसार वो बीजेपी किसान मोर्चा का एक्जीक्यूटिव सदस्य है. जितेंद्र सिंह जीतू नामके ट्विटर हैंडल से भी इसे पोस्ट किया गया. खास बात ये हैं कि जितेंद्र को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयुष गोयल के ऑफिस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल फॉलो करता है. सोलंकी के ट्विटर बॉयो के अनुसार वो दिल्ली के रोहिणी जिले में बीजेपी का मंडल अध्यक्ष हैं.  इस ट्विटर हैंडल से दावा किया गया ‘’दिल्ली के मादीपुर में इन तीन जिहादी नाबालिगों ने मामूली बात पर एक बच्चे की निर्मम हत्या करती इनकी क्रूरता का अंदाज़ा आप लगाइए की ये लाश पर चाकू से सैकड़ो वार करता रहा कल कोई वकील इन्हें नाबालिग साबित कर देगा और ये कानून के शिकंजे से बच जाएंगे इनका इलाज़ सिर्फ बाबा के पास है’’

कुछ औऱ ट्विटर हैंडल जिनके नाम हैं रामभक्त अमित, विवेक पांडेय राष्ट्रभक्त जिन्होने ये पोस्ट किया है. इसके अलावा भी तमाम लोग इसे शेयर कर रहे हैं उनका ट्विटर बॉयो देखेंगे तो किसी में लिखा है मुझे मुल्लों को गाली देने का मौका चाहिए… तो कोई प्राउड नेशनलिस्ट है. फेसबुक पर भगवाधारी हिन्दू नाम से इसे शेयर किया गया

फेसबुक पर और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

पोस्ट शेयर करने वालों में ज्यादातर लोग खुद को कट्टर हिन्दू, राष्ट्रवादी बताने वाले हैं. कई और फेसबुक पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

संबित पात्रा ने देहरादून स्टेशन के साइनबोर्ड पर उर्दू हटाकर संस्कृत लिखी तस्वीर शेयर की, ये तस्वीर काफी पहले ही हटाई जा चुकी है.

फैक्ट चेक

कुछ की-वर्डस की सहायता से गूगल सर्च कराने पर हमे जी न्यूज के एडिटर क्राइम-इंवेस्टिगेशन जितेंद्र शर्मा का एक ट्वीट मिला जिसमें ये वीडियो दिखाई दिया. कैप्शन में उन्होने लिखा है ”ये #CCTV दिल्ली के मादीपुर इलाके का है।तीन नाबालिगों ने एक लड़के की मामूली सी बात पर बीच सड़क चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। किसी ने रोकने की कोशिश भी नहीं की। पुलिस ने बाद में तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ कर जुवेनाइल रिमांड होम भेज दिया।”

पोस्ट में किसी धर्म के बारे में जिक्र नहीं किया गया है.

 कुछ मीडिया रिपोर्ट भी हमे मिलीं जिस आप यहां और यहां देख सकते हैं. इन रिपोर्ट के अनुसार ये घटना दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके की है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. बाइक स्टंट को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीन नाबालिग युवकों ने मनीष कुमार नामके व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. तीनों आरोपियों को पकड़कर जुवेनाइल होम भेज दिया गया है.  हमने पश्चिमी दिल्ली के कुछ पुलिस अफसरों से बात की तो उन्होने बताया कि रघुवीर नगर में रहने वाले मनीष कुमार ने कुछ दिन पहले इन युवकों में से एक को क्षेत्र में बाइक से स्टंट करने से रोका था. ना मानने पर करीब 15 दिन पहले मनीष ने इस लड़के की पिटाई भी की थी. 8 जुलाई को बदला लेने के इरादे से युवक अपने तीन साथियों के साथ रघुबीर नगर के आर ब्लॉक में पहुंचा जहां मनीष को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया. मनीष की छाती और गले पर चाकुओं से 28 बार वार किया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए दो चाकुओं को बरामद कर लिया है. पुलिस अफसरों ने बताया कि इसमें किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मारने वाले और मरने वाले का ताल्लुक एक ही धर्म से है. आधिकारिक वर्जन के लिए हमने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी दीपक पुरोहित से संपर्क किया है. जवाब आने पर हम स्टोरी को अपडेट करेंगे.

निष्कर्ष

ये घटना दिल्ली के मादीपुर की नहीं बल्कि रघुबीर नगर की है. घटना में हिन्दू-मुस्लिम का एंगल नहीं है.

दावा- दिल्ली के मादीपुर में तीन मुस्लिम नाबालिगों ने एक हिन्दू युवक की हत्या कर दी

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर, विशेषकर दक्षिण पंथी टिविटर, फेसबुक यूजर

सच- इस घटना में कोई मुस्लिम शामिल नहीं है. और घटना मादीपुर की नहीं रघुबीर नगर की है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

7 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

7 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

9 months ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

9 months ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

9 months ago