कपिल मिश्रा,कई BJP नेताओं ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगे की फोटोशॉप तस्वीर पोस्ट की

श्रीनगर के लाल चौक के घंटाघर पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज की एक फोटोशॉप तस्वीर वायरल है. तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लाल चौक पर फहराया गया. जम्मू-कश्मीर में एक साल पहले आर्टिकल 370 को हटाया गया था. 370 हटने के बाद ये पहला स्वतंत्रता दिवस है. इस एडिट की गई तस्वीर को BJP के कई नेताओं ने पोस्ट किया. लद्दाख से BJP सांसद जामयांग सेरंग नामग्याल ने तस्वीर के साथ लिखा ” 5 अगस्त 2019 से क्या बदला ? लाल चौक, श्रीनगर जो वंशवादी राजनेताओं और जिहादी ताकतों के देश विरोधी अभियान का एक प्रतीक रहा करता था अब राष्ट्रवाद का मुकुट बन गया है.”

इसी तरह BJP नेता कपिल मिश्रा ने भी दावा किया कि लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया.

राजस्थान BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दो तस्वीरों को पोस्ट किया. एक में टावर पर इस्लामिक झंडा और दूसरे पर वायरल हो रही फोटोशॉप तस्वीर से तुलना की गई है. पूनिया ने कैप्शन में लिखा ‘’ लाल चौक कश्मीर में शान से फहराता तिरंगा. जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है.. आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चहुँओर सिर्फ भारत की ही गूंज है, वाकई मेरा देश बदल रहा है।‘’

बीजेपी सांसद किरण खेर, सांसद संगीता कुमारी सिंह देव, ट्विटर हैंडल FRIEND OF RSS, एविएटर अनिल चोपरा ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए यही दावा किया.

फैक्ट चेक

इस फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करके इसकी असलियत पता चल जाती है. 22 जून 2010  को मुबाशिर मुश्ताक ने अपने ब्लाग में इस तस्वीर को पोस्ट किया था. नीचे इस तस्वीर का स्क्रीन शॉट देख सकते हैं. तस्वीर में क्लॉक टावर की तस्वीर में तिरंगे को छोड़कर सब कुछ वायरल तस्वीर की ही तरह है.

मुबाशिर मुश्ताक के ब्लाग से ली गई तस्वीर (22 जून 2010 )

ऑरिजनल और वायरल तस्वीर की तुलना नीचे आप देख सकते हैं. दोनों तस्वीरों में टॉवर के सामने दिख रहा आदमी समान है. आसपास दिख रही गाड़ियां भी समान दिशा में दिखाई दे रही हैं उनके रंग भी एक ही तरह के हैं. खींची गई तस्वीर भी एक ही एंगल से ली गई है.

हमने श्रीनगर में कुछ स्थानीय पत्रकारों से बात की तो उन्होने बताया कि लाल चौक पर 15 अगस्त का कोई समारोह नहीं हुआ और ना ही झंडा फहराया गया. सारे कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आयोजित किए गए. उन्होने हमे लाल चौक की आज की कुछ तस्वीरें भी भेजी जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं.

लाल चौक की आज की तस्वीरें (15 अगस्त 2020)

शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 15 अगस्त के समारोह की तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा फहराया. मीडिया रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.

अमर उजाला अखबार से लिया गया श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तस्वीर का स्क्रीन शॉट

निष्कर्ष

श्रीनगर के लाल चौक के क्लॉक टावर पर तिरंगे की तस्वीर फोटोशॉप की गई है. जिस तस्वीर को फोटोशॉप के लिए इस्तेमाल किया गया है वो 10 साल पुरानी है. आज लाल चौक पर किसी तरह का कार्यक्र्म नहीं हुआ.

दावा- श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया गया

दावा करने वाले- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, कई बीजेपी सांसद, अन्य बीजेपी नेता, सोशल मीडिया यूजर .

Gyan Srivastava

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

7 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

7 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

9 months ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

9 months ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

9 months ago